पनीर कोरमा

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 4722
Likes :

Preparation Method

  • क्यूब्स में पनीर को काट ले ।
  • प्याज को पतला काट ले  ।
  • दालचीनी, लहसुन, काली मिर्च मकई, हरा धनिया और जीरा को एक साथ मिलाकर पीस लें।
  • नारियल को पीसे और फिर ईका पानी निकाल ले ।
  • नारियल का पानी और भुना हुआ चना पाउडर को मिला दे ।
  • बड़ी मात्रा में टमाटर को काट लें।
  • बारीक पेस्ट बनाने के लिए इसमे काजू को पीस ले ।
  • इधायं तिल के तेल को पैन में गर्म करें ।
  • सौफ़ का मसाला बना ले  जब यह आवाज़ करें तब इसमे प्याज को डालकर अची तरह से भुन दे ।
  • इस  टमाटर को डालकर भूनें।
  • इस में मसाला डालकर इसे धीमी आच पर रखकर इसे मिलाए जब तक इसकी गांध ना चली जाए ।
  • नारियल का दूध, मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक को डालो और फिर इसे उबाले ।
  •  नारियल का पेस्ट, काजू का पेस्ट और दही को डाले ।
  • जब ग्रेवी गाढ़ी हो जाए तब पनीर के टुकड़े को पलटे और पनीर को पकने दे  ।
  • चुले से उतारे और परोसे ।
Engineered By ZITIMA