पनीर बिरयानी

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: १५ मि
Cooking Time: ३० मि
Hits   : 1247
Likes :

Preparation Method

  • चावल को नमक डाल कर पका ले
  • पनीर के टुकड़े करके उसमे हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट, दही और नमक डालकर ३० मिनिट के लिए मॅरिनेट होने के लिए रखे 
  • प्याज को काट ले 
  • हरी मिर्च को भी काट ले 
  • अदरक को लंबा लंबा काट ले 
  • पैन गरम करके उसमे तिल का एल गरम करे 
  • उसमे प्याज, हरी मिर्च डाल कर पकाये 
  • दूध और केसर डाल कर पकाये 
  • गहरे पैन को गरम करके उसमे घी डाले 
  • अब उसमे दालचीनी, लौंग, इलायची, तेज पत्ता  डाल कर पकाये फिर उसमे अदरक लहसुन  का बचा हुआ पेस्ट डाले   
  • काटी हुई अदरक तले
  • अब उसमे मेथी पत्ता डाले और तले 
  • अब उसमे तली हुई प्याज और धनिया पत्ता डाले 
  • अब इसमे मैरिनेटेड पीस डाले 
  • अब इसमे पके हुआ चावल और घी डाले 
  • अब इसमे दूध वे केसर का मिक्सचर डाले और लौंग डाल कर ढक दे 
  • डोसा पैन को गरम कर ले और उसे वेसए के ऊपर १० मिनिट रखे 
  • गैस को धीमा कर १० मिनिट तक पकाये 
  • जब तक पक न जाये 
  • उसके बाद गैस बंद कर परोसे
Engineered By ZITIMA