आलू पुलाओ

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 40 मिनट
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 3959
Likes :

Preparation Method

  • तीस मिनट के लिए चावल को भिगो दें।
  • एक प्याज, हरी मिर्च, सौंफ, दालचीनी को एक साथ मिलाकर पीस लें।
  • प्याज और टमाटर को लंबा और पतला काट लें।
  • आलू छील ले और फिर काट ले ।
  • घी को एक भारी पैन में गर्म करें ।
  • जीरा, प्याज को और सुनहरे भूरे रंग का होने तक इसे तले फिर टमाटर, अदरक लहसुन के पेस्ट को डाले और अच्छे से तले । 
  • मसाला को डाले और इसकी गंध जाने तक इसे तले ।
  • आलू को मिला कर इसे तले ।
  • चावल में से पूरी तरह पानी को निकाल ले और इसे तले । 
  • दूध डाले, एक कप पानी , नमक और हल्दी पाउडर को डालें।
  • एक ढक्कन के साथ इसे बंद करें ।
  • जब चावल बन जाए तब इसे हरी धनिया से सजाए और गर्म परोसे । 
Engineered By ZITIMA