चावल उपमा

Spread The Taste
Serves
6
Preparation Time: 35 मिनट
Cooking Time: 10 मिनट
Hits   : 1546
Likes :

Preparation Method

  • पानी में चावल और तूर दाल को भिगो दें।
  • इसको पानी से निकाल कर इसे पीस ले ।
  • हरी मिर्च को छिड़क ले ।
  •  इधायं तिल का तेल को पैन में गरम करें ।
  • सरसों को डाले फिर जब यह आवाज़ करें तब इसमे उड़द दाल, करी पत्ता, हरी मिर्च को डाल कर तल दे ।
  • 600 मिलीलीटर पानी और नमक को डालकर इसे उबाले ।
  • टूटे चावल-तूर दाल के मिश्रण को डाले और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • जब चावल बन जाए तब इसमे पीसा हुआ नारियल को डाले और एक ढक्कन के साथ इसे बंद कर दे फिर इसे धीमी आच पर रखकर तीन मिनट
  • उबाले ।
  • और एक अलग पैन में घी को गर्म करें,  काली मिर्च, जीरा का मसाला बना कर इसे  उपमा में डाले  ।
  • अच्छी तरह मिलाए और गरमागरम परोसें।
Engineered By ZITIMA