दही डोसा

Spread The Taste
Makes
6
Preparation Time: 2 घंटे और 2 मिनट
Cooking Time: प्रत्येक डोसा के लिए 5 मिनट
Hits   : 970
Likes :

Preparation Method

  • चावल  और उड़द दाल को अलग से भींघो ले ।
  • चावल  और  उड़द दाल मिलाकर पीस लें।
  • चावल और उड़द दाल के चुड़े को नमक  एक साथ मिलाले ।
  • इधायं तिल के तेल के एक चम्मच को  एक पैन में गरम करें ।
  • हरी मिर्च, सरसों और करी पत्ते डाले ।
  • दही के साथ मिलाए ।
  • एक पैन को गरम करें ,  एक छोटे से करछुल से इसमे छोटे डोसे डाल ले ।
  • एक बार में चार से पांच छोटे डोसे बना सकते हैं।
  • प्रत्येक डोसे के किनारों को इधायं तिल का तेल की कुछ बूंदे डाल ले ।
  • प्रत्येक डोसा पलटे और यह सुनहरा भूरा होने दे ।
  •  बाकी बचे चुड़े के साथ इस तरह के मिनी डोसा बनाओ।
  • सारे डोसा को दही में भींगकोएे और परोसे ।
Engineered By ZITIMA